शनिवार, 30 जुलाई 2016
गुरुवार, 28 जुलाई 2016
...क्योंकि हम 'मौन' हैं....
क्योंकि हम 'मौन' हैं...
वो आमादा हैं हमें मारने पर....
क्योंकि हम 'कौन' हैं...
वो कुछ भी कर सकते हैं...
क्योंकि उनके लिए
सब कुछ 'कौम' है
ये युद्ध है -
'पांडवों' और 'कौरवों' के बीच
हम ये तो जानते हैं कि
हम 'पांडव' हैं....
मगर इस समर में
उनके पास भीष्म हैं
'मज़हब' के सिंहासन से बंधे हुए...
मगर अपने पाले में
हमें या तो 'कृष्ण' चाहिए
या 'शिखंडी'
इस पर सोचने का वक्त है....
मगर हम 'मौन' हैं
ये 'मौन' बहुत भारी पड़ेगा
छोड़ो सारी बातें
आ जाओ मैदान में
बना लो दो पाले
जहां एक तरफ
'कौम' है
और दूसरी तरफ
'कौन' हैं
-----------------------
सदस्यता लें
संदेश (Atom)