एक पुराना सा था जो, सम्बन्ध वो भी ख़त्म हुआ,
जैसे दिल के कमरों से गर्द-ओ-गुबार हट गया.
खिड़कियाँ फिर खोल मन की निहारने बैठा हूँ सब,
आज फिर से धूप का टुकड़ा नया सा भर गया.
अटका हुआ था एक खटका, रोकता जुबान था,
आज ढंग से उसको सुपुर्द, काग़ज़ों के कर दिया.
अब वहां काग़ज़ दबा हैं इबारतों के बीच में,
'और मैं, आराम से हूँ', ख़त में मैंने लिख दिया.
अब मैं चाहे जो करूँ आज़ाद हूँ सब बन्धनों से,
फिर भी इक ये टीस है, की, बेहद अकेला हो गया.
तनहईयों की सारी ही फेहरिस्त अब ग़ुम हो गई,
मजमून लेकिन था कुछ ऐसा की मझमे वो घर कर गया.
4 टिप्पणियां:
अब मैं चाहे जो करूँ आज़ाद हूँ सब बन्धनों से,
फिर भी इक ये टीस है, की, बेहद अकेला हो गया.
वाह बहुत सुंदर ।
बहुत बढ़िया...
achha likha hai aapne ....
अब मैं चाहे जो करूँ आज़ाद हूँ सब बन्धनों से,
फिर भी इक ये टीस है, की, बेहद अकेला हो गया.
nice thought ...:)
एक पुराना सा था जो, सम्बन्ध वो भी ख़त्म हुआ,जैसे दिल के कमरों से गर्द-ओ-गुबार हट गया.
खिड़कियाँ फिर खोल मन की निहारने बैठा हूँ सब,आज फिर से धूप का टुकड़ा नया सा भर गया.
bhut acche hai ye lines......
एक टिप्पणी भेजें